कांग्रेस, NCP और शिवसेना की तिकड़ी ने कैसे दी BJP को 'मात

नई दिल्ली :


महाराष्ट्र में बीजेपी ने रातों-रात उलटफेर करते हुए देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बना दिया था. वहीं, अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के लिए यह बड़ा झटका था, क्योंकि तीनों दल गठबंधन की कवायद में लगे थे और उद्धव ठाकरे के रूप में सीएम पद के उम्मीदवार पर सहमति भी बन गई थी. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. इस बीच बीजेपी लगातार बहुमत साबित करने का दावा करती रही. अजित पवार भी बीजेपी का साथ देने की बात कर रहे थे ट्विटर वॉर शुरू कर दिया था. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए फैसला मंगलवार की सुबह 10:30 बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बुधवार यानी शाम 5 बजे तक सदन में देवेंद्र फडणवीस बहुमत साबित करें. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बहुमत साबित करने के लिए गुप्‍त मतदान नहीं होगा और इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. कोर्ट के फैसले के बाद सदन में बहुमत साबित करने की तैयारी शुरू हो गई, लेकिन बहुमत साबित करने की नौबत ही नहीं आई.