अजित पवार ने कहा-मैं आज भी राकांपा में हूं, शरद पवार हमेशा रहेंगे उनके नेता, पीएम को भी कहा थैंक्यू

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) प्रमुख शरद पवार और पार्टी के कई नेताओं के प्रयास के बावजूद उपमुख्यमंत्री अजित पवार मानने को तैयार नहीं है। हालांकि, नवाब मालिक समते पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें पार्टी लाइन पर वापस आने की सलाह दी है। इस बीच रविवार शाम को अजित पवार ने एक के बाद एक ट्वीट कर भाजपा के उन नेताओं को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उपमुख्यमंत्री बनने की उनको बधाइयां दी थी। यही नहीं अजित पवार ने एक ट्वीट के माध्यम से यह साफ़ कहा कि वे आज भी राकांपा में हैं और शरद पवार उनके नेता हमेशा रहेंगे। 


अजित पवार ने आगे लिखा, भाजपा-राकांपा गठबंधन अगले पांच वर्षों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी। 


पीएम को कहा शुक्रिया..


अजित पवार ने जिन लोगों को शुक्रिया कहा उनमें सबसे बड़ा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। पीएम मोदी के बधाई ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अजित पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका शुक्रिया। हम महाराष्ट्र में स्थायी सरकार सुनिश्चित करेंगे, जो महाराष्ट्र की जनता के कल्याण के लिए कठिन परिश्रम करेगी। प्रधानमंत्री के अलवा अजित पवार ने केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, आरपीआई(ए) अध्यक्ष रामदास आठवले, भाजपा नेता विजय रुपानी, गिरीश बापट, स्मृति इरानी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, पियूष गोयल सुरेश प्रभु, मुख्तार अब्बास नाख्वी समेत कई लोगों का शुक्रिया कहा है।


शनिवार को पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा लिखा था, ''महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर क्रमश: देवेंद्र फडणवीस जी और अजीत पवार जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।''


नहीं तोड़ा है राकांपा से नाता


जित पवार ने अभी तक राकांपा से किसी तरह का नाता नहीं तोड़ा है। अभी भी उनके ट्विटर पर राकांपा नेता लिखा हुआ है। हालांकि भाजपा के साथ जाने के अपने फैसले पर वह अटल हैं। सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी के विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने अजित पवार से मुलाकात की और उनको मनाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।